अवैध निर्माण की पुष्टि होने के बाद सांध्य दैनिक ‘संझा लोकस्वामी’ समूह के मालिक जीतू सोनी (Jitu Soni) के होटल ‘माय होम’ (My Home Hotel Indore) पर गुरुवार सुबह बुलडोजर चल गया। अब निगम जीतू के 24 हजार वर्गफीट के प्लॉट पर 7 हजार वर्गफीट पर बने घर जग विला पर भी कार्रवाई करने वाली है। आधी रात को पुलिस ने होटल खाली भी करा लिया था, जिसके बाद सुबह-सुबह होटल को तोड़ दिया गया। होटल से पकड़ाई गई 67 लड़कियों को बुधवार शाम होटल लाया गया और उनका सामान दिया गया।